The political riots that started within the Congress party in Rajasthan have now ended. The revoltist Sachin agreed to the pilot and returned to Jaipur. Congress MLAs staying at Jaisalmer's Hotel Suryagarh are also returning to Jaipur on Wednesday. A video has surfaced of these MLAs, in which they are seen singing songs in the bus. These MLAs were going to Jaisalmer Airport by bus
राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के भीतर शुरू हुआ राजनीतिक दंगल अब खत्म हो गया है. बगावत करने वाले सचिन पायलट मान गए हैं और वापस जयपुर लौट गए हैं. जैसलमेर के होटल सूर्यागढ़ में ठहरे कांग्रेस के विधायक भी बुधवार को जयपुर लौट रहे हैं. इन विधायकों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बस में गाने गाते नजर आ रहे हैं. ये विधायक बस से जैसलमेर एयरपोर्ट जा रहे थे
#RajasthanPoliticalCrisis #CongressMLA #oneindiahindi